2003 की वोटर लिस्ट डाउनलोड करने का आसान तरीका, घर बैठे करें काम!

SIR: देश के कई राज्यों में इस समय SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है. इस के तहत वोटर लिस्ट को अपडेट किया जा रहा है और बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि वोटर्स के नाम, पता और अन्य जानकारी को पूरी तरीके से वेरिफाई किया जा सके. इस बीच आम वोटर्स के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि अगर 2003 की वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं है, क्या मेरा नाम मौजूदा मतदाता सूची से कट जाएगा?

क्या 2003 की लिस्ट में नाम न होने से नाम कट सकता है?

SIR में 2003 की वोटर लिस्ट सिर्फ आधार (reference) के तौर पर उपयोग हो रही है. इसमें नाम न होने का यह मतलब नहीं है कि वोटर लिस्ट से आपका नाम कट जाएगा. SIR का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक बनाना, गलतियां सुधारना, डुप्लीकेट नाम हटाना और नए वोटर्स को लिस्ट में शामिल करना है. इसलिए अगर आपका नाम 2003 की लिस्ट में नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है. किसी भी भ्रम की स्थिति में आप सीधे अपने BLO से संपर्क कर सकते हैं.

घर बैठे 2003 की वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

2003 की मतदाता सूची ऑनलाइन प्राप्त करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको मुख्य निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस-

PDF खोलें और Ctrl + F की मदद से अपना नाम, माता-पिता का नाम या EPIC नंबर खोजें. इस सूची में आपके नाम के सामने दिया गया EPIC नंबर ही SIR फॉर्म में भरना होता है.

अपने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाएँ.

साइट में Electoral Rolls, Old Voter List या इसी तरह के सेक्शन को खोलें.

यहाँ आपको पुराने सालों की वोटर मिलेगी.

2003 या 2004 का विकल्प चुनें.

इसके बाद— अपना जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें और मतदान केंद्र और बूथ नंबर भर दें.

जानकारी भरने के बाद आप सूची डाउनलोड कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *