Earthquake In MP: जिले में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात ये रही की इस दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

दरअसल, सिंगरौली जिले में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों में काफी डर का माहौल है। इस घटना में अभी तक किसी भी तरह के नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Earthquake In MP: वहीं विशेषज्ञों ने बताया कि, इतने कम तीव्रता वाले भूकंप से कोई तबाही नहीं होती लेकिन, यह हमें सतर्क रहने की चेतावनी जरूर देता है। फिलहाल जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। साथ ही हालात पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *