देशभर में नवरात्रि के बाद दशहरा की धूम है। यह त्योहार अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है। इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर धर्म की स्थापना की थी। दिलचस्प बात यह है कि रावण का किरदार फिल्मों और टीवी दोनों में बार-बार पर्दे पर आया है। कुछ कलाकारों को इस रोल ने अमर कर दिया, तो कुछ को अपने लुक और डायलॉग्स की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
रामानंद सागर की रामायण (1987) में अरविंद त्रिवेदी द्वारा निभाया गया रावण आज भी दर्शकों की यादों में जिंदा है। उनकी दमदार एक्टिंग ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई। वहीं, 1976 की फिल्म बजरंगबली में प्रेमनाथ ने रावण का किरदार निभाया। उनकी शानदार डायलॉग डिलीवरी आज भी सराही जाती है।
आधुनिक दौर में, फिल्म आदिपुरुष (2023) में सैफ अली खान ने रावण का रोल निभाया। हालांकि, उनके लुक और अजीबोगरीब डायलॉग्स को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। टीवी की रामायण (2008) में अखिलेंद्र मिश्रा रावण बने और अपने नेगेटिव रोल्स की वजह से उन्हें खास पहचान मिली। वहीं, टीवी शो संकटमोचन हनुमान में आर्य बब्बर का रावण लुक भी काफी पॉपुलर हुआ।
अब दर्शकों को एक नए अंदाज का रावण देखने को मिलेगा। नितेश तिवारी की मेगा फिल्म रामायण (बजट 4000 करोड़ रुपये) में साउथ सुपरस्टार यश रावण का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म में रणबीर कपूर राम और साईं पल्लवी सीता के रूप में नजर आएंगी।