दुर्गा पंडाल में शॉर्ट सर्किट से आग, मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित

कवर्धा। जिले के भारत माता चौक स्थित दुर्गा पंडाल में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पंडाल के पीछे का हिस्सा पूरी तरह जल गया और अंदर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित हो गई। हादसे के समय पंडाल में मौजूद चार भक्त समय रहते बाहर निकल आए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से पंडाल का पीछे का हिस्सा खाक हो गया, जबकि सामने का हिस्सा सुरक्षित बचा रहा। इस घटना ने श्रद्धालुओं और आयोजन समिति को गहरे सदमे में डाल दिया है।

गौरतलब है कि इस बार भारत माता चौक पर पहली बार आकर्षक और भव्य दुर्गा पंडाल तैयार किया गया था। यह पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ था और यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। लेकिन शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग ने भव्य पंडाल की रौनक फीकी कर दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आयोजन समिति ने पंडाल को बेहद सजावटी और आकर्षक बनाया था। अचानक हुई इस घटना ने उत्सव का माहौल उदासी में बदल दिया है। हालांकि समय पर फायर ब्रिगेड की कार्रवाई से आग और ज्यादा नहीं फैल पाई, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *