दुर्ग पुलिस ने जुआ कारोबार पर कसा शिकंजा : 18 आरोपी गिरफ्तार, 10.82 लाख रुपये जब्त

दुर्ग : छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 52 पत्तों से हार-जीत का दांव लगाने वाले 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10.82 लाख रुपये नकद और 20 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

यह कार्रवाई अंजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम महमरा पृथ्वी पैलेस के पीछे हुई, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और 18 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) और 5 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक खगेंद्र पठारे, चौकी प्रभारी अंजोरा, प्रधान आरक्षक आशीष राजपूत, राकेश सिंह, आरक्षक सुमन मंडावी, कमल नारायण ठाकुर एवं हिरेन्द्र निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश जोशी (29), हर्षित जैन (26), साहिल हरनखेडे (25), गोपी सोनकर (28), संदीप सिह (29), भवीन जैन (33), पप्पू साहू (38), नीलम कुमार (26), चंदन सोनवानी (29), टेकेश्वर देवांगन (27), नरेश जैन (40), हर्ष देवांगन (28), भुनेश्वर चंद्राकर (31), हेमलाल ढीमर (26), खुशाल सरवैया (31), मनय जैन (31), विनोद गोवानी (40) और भूपेन्द्र गुप्ता (30) शामिल हैं।पुलिस ने मामले की आगे जांच जारी रखी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *