शराबी व्यक्ति ने फोन खोया, पत्नी से बचने रची कहानी

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपना मोबाइल फोन खोने के बाद अपनी पत्नी के गुस्से से बचने के लिए झपटमारी की झूठी कहानी रच डाली।

डीसीपी (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त को नांगलोई थाने में अग्रवाल टेंट हाउस, राजेंद्र पार्क एक्सटेंशन के पास मोबाइल फोन छीने जाने की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता अशोक कौशिक ने दावा किया कि एक बाइक सवार उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया।

जाँच के दौरान पुलिस को शक हुआ क्योंकि शिकायत दर्ज कराते वक्त अशोक नशे में प्रतीत हो रहा था। भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर CCTV फुटेज की गहन जाँच की गई। लेकिन किसी भी कैमरे में झपटमारी की घटना दिखाई नहीं दी।

फुटेज की पड़ताल में पुलिस ने स्थानीय व्यक्ति सबर सिंह से पूछताछ की, जिसने बताया कि अशोक ने उससे फोन उधार माँगा था, लेकिन नशे में होने के कारण उसने मना कर दिया। थोड़ी बहस के बाद दोनों अलग हो गए।

जब पुलिस ने अशोक को फुटेज दिखाया, तो उसने सच्चाई स्वीकार कर ली — उसने शराब के नशे में फोन खो दिया था और पत्नी के गुस्से से डरकर झपटमारी की कहानी बना दी। बाद में उसने तीस हजारी कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने बयान देकर पुष्टि की कि कोई छीना-झपटी नहीं हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *