सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में पति ने गुस्से में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के लाछा गांव की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतिका का नाम रानिया था और वह शराब पीने की आदी थी। इस वजह से पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। शनिवार की रात भी दोनों ने शराब पी और फिर झगड़ा शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गुस्से में पास पड़ी टांगी की बेंत से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपी ने पत्नी के सिर और पेट पर कई वार किए।
हमले के बाद आरोपी वहीं सो गया और सुबह उठने पर देखा कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। घबराकर उसने किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन आसपास के लोगों को शक होने पर घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची।
कोतवाली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। आरोपी पति को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।



















