मुंबई एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई, 42 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त, पढ़ें पूरी खबर

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार को बैंकॉक से मुंबई एयरपोर्ट (CSMIA) पहुंचे दो यात्रियों से 42.34 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹42 करोड़ बताई जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर DRI अधिकारियों ने दोनों यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोका और उनके सामान की तलाशी ली। जांच के दौरान यह नशीला पदार्थ नूडल्स और बिस्कुट के पैकेटों में छिपाकर लाया गया था। NDPS फील्ड टेस्ट किट से परीक्षण करने पर यह पदार्थ मादक निकला। इसके बाद अधिकारियों ने 42.34 किलो प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त कर दोनों यात्रियों को NDPS अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई पिछले तीन दिनों में DRI मुंबई की दूसरी बड़ी ड्रग्स जब्ती है। इससे पहले 31 अक्टूबर 2025 को एजेंसी ने ₹47 करोड़ मूल्य की 4.7 किलो कोकीन बरामद की थी, जिसमें पाँच लोगों—एक तस्कर, वितरक और वित्तपोषक समेत—को गिरफ्तार किया गया था।

दोनों मामलों को मिलाकर DRI मुंबई ने सिर्फ तीन दिनों में ₹90 करोड़ से अधिक मूल्य की ड्रग्स जब्त की है। एजेंसी ने कहा कि इस तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच जारी है।

DRI ने अपने बयान में कहा कि वह “नशा मुक्त भारत” के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट्स को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है, ताकि देश के युवाओं का स्वास्थ्य और भविष्य सुरक्षित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *