बिलासपुर :- सिंधी कल्चर डे के अवसर पर दादो सुथो फेस्ट बिलासपुर में पहली बार भव्य सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 7:00 बजे भगवान झूलेलाल जी की भव्य मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर महा आरती करके की गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री झूलेलाल मंदिर चकरभाटा के संत सांई लाल दास जी के सुपुत्र श्री वरुण सांई छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष,महासचिव ,पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष एवं संरक्षक बिलासपुर के सर्व वार्ड पंचायत के मुखी,महिला विंग,युवा विंग अध्यक्ष एवं पार्षद गढ़ उपस्थित रहे कार्यक्रम में भारत देश के सिंधी समाज के रॉकस्टार निल तरलेजा मुंबई, एंकर सौम्या पंजवानी कानपुर, डीजे एबलेज पुणे विशेष रूप से आज के कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहे अपनी एंकरिंग से सब का मन मोह लिया सौम्या ने और जैसा की रॉकस्टार नाम के जाने जाते है कलाकार नील अपनी सुरीली मधुर आवाज से एक से बढ़कर एक सिंधी नये – पुराने गीत कलाम की शानदार प्रस्तुति दी जिसमें बाद डीजे एबलेस जिसे सुनकर उपस्थित महिलाएं युवा बुजुर्ग सभी झूम उठे ऐसा समागम हुआ जैसे मानव तीन नदियों का संगम हो रहा है जैसे प्रयाग में होता है ऐसा ही सिंधी बोली भाषा संस्कृति और परिवार के बड़े छोटे सबका एक साथ यहां पर संगम हुआ कई लोग ऐसे थे जो कभी मंच पर चढ़े नहीं थे कभी डांस नहीं किया था लेकिन आज ऐसा माहौल देखकर अपने आप को रोक नहीं पाए और वह भी इस संगम में डुबकी लगा लिए सबसे बेहतरीन बात इस आयोजन की थी जो सिंधी संस्कृति को युवा पीढ़ी को पता चले इसके लिए अलग से स्टॉल बनाए गए थे इसमें हमारे भगवान झूलेलाल भक्त कंवर राम सहिद हेमू कालाणी सिंधु सम्राट राजा दाहिर सेन के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया सिंधी व्यंजन के स्टाल लगाए गए थे सिंधी पकवान रखे गए थेसिंधी यत से जुड़ी हर एक चीज को वहां पर रखा गया था ताकि जो हमारी नयी पीढ़ी हैं वह देखें और समझे और जाने बच्चों के लिए भी खास इंतजाम किया गया था फ्री झूले और कई अलग से इंजॉय करने के लिए वहां पर लगाए गए थे एंट्री गेट के पास ही समाज के जो पूर्व मुखीओर समाज सेवी हैं और जिनका स्वर्गवास हो चुका है बड़े से फ्लेक्स में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई वर्तमान मुखियो भी अलग से एक फ्लेक्स लगाया गया था वह उनका स्वागत सत्कार किया गया ऐसे आयोजन को देखकर सभी गदगद हो गए की प्रथम प्रयास में ही इतना सुंदर बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन हुआ वरुण सांई कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि चालिहा महोत्सव के अवसर पर ऐसा भव्य अद्भुत सुंदर और समाज हित के लिए संस्कृति को बढ़ाने के लिए प्रथम बार ऐसा आयोजन हुआ है आयोजन करताओ को हम बहुत-बहुत बधाइयां देते हैं और शुभकामना देते हैं भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद सदा आप पर बना रहे और ऐसे प्रोग्राम समाज हित में समाज को जोड़ने के लिए होते रहे इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का पंचायत के अध्यक्षों का समिति के पदाधिकारीओ द्वारा स्वागत सत्कार किया गया सिंधी व्यंजनों के अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे बड़ी संख्या में लोगों ने सिंधी व्यंजनों का लुप्त उठाया और आज के कार्यक्रम का आनंद लिया वरिष्ठ और बुजुर्ग लोगों ने भी इस आयोजन को बहुत ही सहराहनीय और प्रशंसनीय बताया,आयोजन को सफल बनाने में दादो सुथो फेस्ट टीम बिलासपुर के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा
दिल तुंजी मुंहजी हिक आ,असांजे में डाडो प्रेम आ,रॉकस्टार निल तलरेज़ा



















