खैरागढ़: गातापार जंगल की ओर ड्यूटी पर जा रहे डिप्टी रेंजर सुनील सिंह चंदेल की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दुखद हादसा मंगलवार सुबह गातापार थाना क्षेत्र के साल्हेवारा बांध के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
सुनील सिंह चंदेल रोजाना की तरह मोटरसाइकिल से ड्यूटी के लिए खैरागढ़ से रवाना हुए थे। पाड़ादाह पार करने के बाद साल्हेवारा बांध के पास जैसे ही वह पहुंचे, सामने से आ रही मालवाहक गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल खैरागढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
डिप्टी रेंजर की मौत से वन विभाग और क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है, वहीं वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग से किस तरह ज़िंदगियां असमय खत्म हो रही हैं।