दुर्ग में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

दुर्ग में उपमुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश

दुर्ग: जिले के प्रभारी मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय, दुर्ग में आयोजित जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कई स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागों में नवाचार को बढ़ावा दिया जाए और कार्य अपनी गुणवत्ता और उपलब्धियों के माध्यम से प्रदर्शित हों, ताकि अलग से औपचारिकता या सफाई की जरूरत न पड़े।

क्षेत्रीय सुझाव और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता

विजय शर्मा ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के पत्र और सुझावों को गंभीरता से लेने पर जोर दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने और हितग्राहियों से सीधे प्रतिक्रिया लेने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत सीसी रोड निर्माण पूर्ण होने के बाद कार्य योजना पंचायत को हस्तांतरित करने पर विशेष ध्यान दिया गया।

सख्त कार्रवाई और जनजागरूकता

उपमुख्यमंत्री ने सट्टा और नशे की सामाजिक बुराइयों पर कठोर कार्रवाई करने, गौवंश तस्करी रोकने, घुसपैठियों पर निगरानी रखने और साइबर क्राइम नियंत्रण में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों और सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

  • स्वास्थ्य विभाग को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पर ध्यान देना
  • कृषि विभाग को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ किसानों तक पहुंचाना
  • दहलन-तिलहन फसलों की पैदावारी बढ़ाने और पशु चिकित्सा मोबाइल वैन सेवाओं को सुदृढ़ करना
  • पंचायत स्तर पर अविवादित राजस्व प्रकरण निपटाना और राजस्व शिविर आयोजित करना

जिले की प्रगति

बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 28,476 आवास बन चुके हैं, 1,764 हितग्राहियों ने स्वयं निर्माण किया। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में 1,00,411 पौधरोपण हुए। 16 अटल डिजिटल सुविधा केंद्र निर्माणाधीन हैं और 72 बर्तन बैंक स्थापित हो चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना में 14.97 लाख, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 27,366 पंजीयन हुए हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत 3,854 पंजीयन और 804 सौर पैनल स्थापित किए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *