दिल्ली: सांसदों के आवास ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के डॉ. बिशम्बर दास मार्ग पर स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार को भीषण आग लग गई। यह वही अपार्टमेंट है जहां लोकसभा और राज्यसभा के कई सांसद रहते हैं। संसद भवन से करीब 200 मीटर की दूरी पर बने इस भवन में आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई।

दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

सूचना मिलते ही दमकल विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

सांसदों का आवास क्षेत्र, मानी जाती है सबसे संवेदनशील जगह

यह इलाका बेहद संवेदनशील जोन माना जाता है क्योंकि यहां सांसदों के कई आवास स्थित हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर मौजूद दमकल कर्मी और पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से हालात पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

आग की लपटों से दहला क्षेत्र

घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों और वीडियोज़ में भयंकर लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। आग इतनी तेज़ थी कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। पुलिस ने अपार्टमेंट में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की है। राहत की बात यह है कि आग से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *