गोदड़ीवाले संत बाबा गेलाराम साहेब का वर्सी महोत्सव आज से 8 दिसम्बर से


” वर्सी पूर्व संध्या पर गुंज उठा पुरा धाम परिसर भक्तो का भगवान है बाबा गेलाराम है व जय श्रीराम के नारो से “
वर्सी पुर्व पुज्य गोदड़ी वाला धाम से निकली भव्य शोभायात्रा एवं बाईक रैली
हवन व झंडावंदन से शुरू होगा संत बाबा गेलाराम साहेब का 17 वां वर्सी महोत्सव
देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम मे संत बाबा हरदासराम साहेब के आशीर्वाद से व जलगांव साहेब के महंत साई देवीदास व देवपुरी धाम की महंत अम्मा मीरा देवी के सानिध्य मे वर्सी महोत्सव धुम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है आज सुबह हवन व झंडावंदन से वर्सी महोत्सव शुरू हो जायेगा। देशभर से संत महात्माओ व भजन मंडलीयो का आना शुरू हो गया है भारत वर्ष के 65 गोदड़ीवाला धाम व छत्तीसगढ के 11 गोदड़ीवाला धाम मे से अनेक जगहो से बाबा भक्त व श्रद्धालु पहुंच रहे है धाम मे अनवरत भक्ति सेवा सत्संग सिमरन का कार्यक्रम शुरू हो गया है 7 दिसम्बर की भव्य शोभायात्रा व बाईक रैली का पुज्य पंचायतो व संस्थाओ द्वारा जो भव्य स्वागत किया गया पुज्य गोदड़ीवाला धाम सभी को नमन करता है एवं बाबा से प्रार्थना करता है सभी को बाबा का आशीर्वाद मिले सेवा नम्रता सद्व्यवहार की खान है बाबा गेलाराम इसलिए कहा जाता है बाबा की देवरी पर वर्सी महोत्सव मे जो भक्त सच्ची मनोकामना मागते है वह शीघ्र ही पुरी हो जाती है तीनो दिन अनेक कार्यक्रम होने वाले है पाठ साहाब का आरंभ, भगवान झूलेलाल का बहराणा साहेब व शोभायात्रा व सांस्कृतिक प्रोग्राम संत महात्माओ के प्रवचन सत्संग व भजन मंडलियो के कार्यक्रम व मेगा ब्लड डोनेशन कैंप, डेंटल मेडिकल कैंप, नेत्र जांच शिविर व तीनो दिन अखंड भंडारा साहेब भी चलता रहेगा यह जानकारी दरबार के सेवादारी इंदर सचदेव, हरि ईसरानी, अमर गिदवानी सतीश थौरानी, पवन प्रीतवानी ने दी ।
अमर गिदवानी
   पवन प्रीतवानी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *