दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा अरनपुर थाना क्षेत्र के कोंडासांवली और कमल पोस्ट के बीच घाट में उस समय हुआ जब एक सवारियों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।
हादसे के समय क्या हुआ?
मिली जानकारी के अनुसार, गोंडेरास गांव के 24 ग्रामीण ताड़मेटला से वापस लौट रहे थे। रास्ते में अरनपुर घाट पर पिकअप वाहन नियंत्रण खो बैठा और खाई में जा गिरा। वाहन में कुल 24 लोग सवार थे।
मौके पर ही दो की मौत
हादसे में 12 वर्षीय मासा मड़कम और 20 वर्षीय कु. सोढ़ी कोयदो की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक गोंडेरास गांव के निवासी थे। हादसे की सूचना मिलते ही CRPF की 231वीं बटालियन के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे।
CRPF का त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन
CRPF के मेडिकल स्टाफ ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
इलाके में शोक की लहर
इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षित परिवहन व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।