महिला डिप्टी डायरेक्टर से 90 लाख की साइबर ठगी, महिला ठगों का गिरोह सक्रिय

रायपुर में पदस्थ एक महिला डिप्टी डायरेक्टर साइबर ठगी का शिकार हो गई हैं। ठगों ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग में डबल मुनाफे का लालच देकर करीब 90 लाख रुपये की ठगी कर ली। चौंकाने वाली बात यह है कि इस ठगी में शामिल गिरोह में अधिकांश महिलाएं शामिल थीं।

मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला जिसने खुद को ज़ारा अलीखान बताया, उसने सरकारी अधिकारी को झांसे में लिया। उसने कहा कि अगर वो छह महीने तक निवेश करें तो पैसा दोगुना हो जाएगा। महिला अधिकारी इस लालच में आकर अलग-अलग किश्तों में करीब 89 लाख रुपये ट्रांसफर करती रहीं।

लेकिन जब इतने निवेश के बाद भी कोई लाभ नहीं मिला, तो उन्हें शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

एसएसपी रायपुर, लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और 20 लाख रुपये की राशि को होल्ड कर लिया गया है। आगे की जांच में ठगी में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है और अन्य खातों की भी निगरानी की जा रही है।

महिला डिप्टी डायरेक्टर साइबर ठगी का यह मामला न सिर्फ चिंताजनक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे उच्च पदस्थ अधिकारी भी ठगों के शातिर जाल में फंस सकते हैं। विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट से पहले उसकी वैधता की पूरी जांच जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *