दुर्ग। छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और अब सरकारी अधिकारी भी अपराधियों के निशाने पर आने लगे हैं। ताजा मामला दुर्ग जिले का है, जहां SDM हितेश पिस्दा के साथ सरेराह झूमाझटकी और गाली-गलौज की गई।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को SDM हितेश पिस्दा एक सरकारी कार्य के लिए कार में सवार होकर पोटिया चौक की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी। जब SDM ने इसका विरोध किया और कार सवारों से सवाल किया, तो तीनों युवकों ने खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताते हुए उनके साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
स्थिति बिगड़ते देख SDM ने तत्काल पद्मनाभपुर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस की टीम और पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची, लेकिन तब तक तीनों आरोपी फरार हो चुके थे।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर शुक्रवार दोपहर तक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान राकेश यादव, विपिन चावड़ा और मनोज यादव के रूप में हुई है।