Covid In CG : बीते 48 घंटे में राजधानी रायपुर में मिले कोविड के 6 नए मरीज, अब जिले में 13 नए एक्टिव केस

रायपुर। बुधवार को रायपुर में कोविड के 3 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मंगलवार को भी 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।अब राजधानी में कुल 13 एक्टिव कोविड मरीज हो गए हैं, जिनमें से एक मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी 12 मरीज होम क्वारंटाइन में हैं।

रायपुर के सीएमओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि अब तक कुल 15 कोविड मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2 मरीज ठीक हो चुके हैं। सभी मामलों में लक्षण बेहद हल्के हैं और किसी को गंभीर स्थिति नहीं हुई है। हालांकि, राजधानी में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (ILI) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस (SARI) जैसे लक्षणों वाले मरीजों की रिपोर्ट तुरंत इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन सेंटर को दी जाए।

इसके अलावा ऐसे मरीजों की स्क्रीनिंग की जाए जो संबंधित लक्षणों की दवाओं से ठीक हो रहे हैं, और जरूरत होने पर उनके सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजे जाएं।

जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल एम्स रायपुर भेजने के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा है कि आवश्यक होने पर कोविड पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए एम्स रायपुर भेजे जा सकते हैं। मितानिनों को समुदाय स्तर पर लक्षणों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा अस्पतालों में आवश्यक दवाएं और सुरक्षा उपकरण भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *