छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक अहम मांग रखी है। उन्होंने आग्रह किया है कि आगामी उपराष्ट्रपति पद के लिए छत्तीसगढ़ से किसी वरिष्ठ नेता को नामित किया जाए।

दीपक बैज ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद से अब तक छत्तीसगढ़ ने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार को लगातार समर्थन देने वाले इस राज्य ने 2004 से अब तक 11 में से 10 लोकसभा सांसद भाजपा को दिए हैं। इसके बावजूद, छत्तीसगढ़ को केवल केंद्रीय राज्यमंत्री जैसे कनिष्ठ पद ही दिए गए हैं, जबकि दूसरे राज्यों को बार-बार कैबिनेट मंत्री और महत्वपूर्ण संवैधानिक पदों पर अवसर मिला है।

बैज ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया है कि उपराष्ट्रपति जैसे गरिमामय पद के लिए छत्तीसगढ़ से किसी वरिष्ठ सांसद या अनुभवी नेता जैसे कि पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ नेता रमेश बैस या किसी अन्य योग्य प्रतिनिधि को चुना जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय केवल छत्तीसगढ़ के गौरव को नहीं बढ़ाएगा, बल्कि भारतीय संघीय ढांचे की विविधता और संतुलन को भी दर्शाएगा। बैज की यह मांग अब राज्यभर में चर्चा का विषय बन गई है और लोग केंद्र सरकार के फैसले की प्रतीक्षा कर रहे हैं