जल जीवन मिशन में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, 9 ठेकेदारों के टेंडर रद्द

रायगढ़। जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की धीमी गति और लापरवाही पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सख्त रुख अपनाया है। समीक्षा बैठक में उन्होंने 9 ठेकेदारों के टेंडर रद्द कर उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि जल जीवन मिशन राज्य और केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूर्ण किए जाएं और हर माह प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की जाए।

भौतिक सत्यापन के आधार पर कार्यों की वास्तविक स्थिति जानी जाएगी और जहाँ प्रगति धीमी या अपूर्ण पाई जाएगी, वहां अनुबंध की शर्तों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ब्लैकलिस्ट किए जा रहे ठेकेदारों में शामिल हैं:

  • मे. गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी
  • मे. जितेश्वर साहू
  • मे. अजय सेल्स
  • मे. मुकुल मन्नत कंस्ट्रक्शन
  • मे. आशीष ट्रेडर्स एंड कंस्ट्रक्शन
  • दुर्गेश चंद्रा
  • मे. हरिकृष्णा कंस्ट्रक्शन
  • मे. हीरादेवी (जांजगीर-चांपा)
  • मे. के.पी. राठौर (जांजगीर-चांपा)

कलेक्टर चतुर्वेदी ने निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें तत्काल पंचायतों को हैंडओवर किया जाए। इसके लिए सीईओ जनपद और विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा स्थलों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *