रायपुर। राजधानी रायपुर में कार्यस्थल पर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। ग्राम सांकरा स्थित जायसवाल निको कंपनी के सिविल विभाग में तैनात मैनेजर को उनके ही सहकर्मी ने गर्दन पर हसिया टिकाकर धमकाया। घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का विवरण
प्रार्थी शिवशंकर विश्वकर्मा, जो कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं, ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 24 अगस्त 2025 को ड्यूटी के दौरान दोपहर लगभग 3 बजे वे सिविल ऑफिस के बाहर मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे। उसी समय सहकर्मी केशरी वर्मा पीछे से आया और उनकी गर्दन पर धारदार हसिया रख दी। आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी – “तुम मुझे नौकरी से निकलवा दिए हो, अब जान से मार दूंगा।” इस घटना से पीड़ित भयभीत हो गए और तुरंत थाने पहुंचे।
पुलिस की कार्रवाई
धरसींवा पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 411/25 दर्ज कर आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2), 118(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। जांच में आरोपी की पहचान केशरी वर्मा (44 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 10, सिलतरा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार किया।
हथियार बरामद और गिरफ्तारी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार हसिया भी जब्त किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार्यस्थल पर हथियार से धमकी देना और गाली-गलौज करना गंभीर अपराध है। ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।