रायपुर। Coldrif Cough Syrup को लेकर पूरे देश में दहशत का माहौल है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में इस सिरप के सेवन से 12 बच्चों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिरप के नमूने लेकर जांच शुरू कर दी है। इस सिरप की निर्माता कंपनी तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मा है।
जांच में पाया गया कि सिरप में अत्यधिक मात्रा में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) मौजूद है, जो बच्चों के लिए खतरनाक है। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस कंपनी की Coldrif Cough Syrup की छत्तीसगढ़ में सप्लाई नहीं है। बावजूद इसके लोगों में भ्रम फैलने से बचाने के लिए इसे राज्य में प्रतिबंधित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा उपाय
स्वास्थ्य विभाग ने बाजार पर कड़ी नजर रखी हुई है और इस सिरप की बिक्री रोकने के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के दवा कारोबारी अश्वनी विग ने भी बताया कि राज्य में इस सिरप की कोई सप्लाई या गोदाम मौजूद नहीं है।
सोशल मीडिया का असर
मध्यप्रदेश और राजस्थान में हुई बच्चों की मौत के बाद सोशल मीडिया पर Coldrif Cough Syrup की तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं, जिससे छत्तीसगढ़ में भी लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और सिरप के इस्तेमाल से बचें।