ठंड का कहर : भोपाल-इंदौर समेत 20 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानिए आपके जिले का हाल

MP Cold wave Alert: मध्य प्रदेश में नवंबर के महीने में ही ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है. पहाड़ी राज्यों से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश में कंपकंपी बढ़ा दी है. कई जिलों में तापमान में जोरदार गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा. वहीं, राजगढ़ में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने आज 16 नवंबर को भी भोपाल-इंदौर समेत 20 जिलों में शीतलहर यानी कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है.

MP में ठिठुरन वाली ठंड
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है. शनिवार की रात सबसे कम तापमान राजगढ़ में रिकॉर्ड हुआ. वहीं, भोपाल में 8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 9.6 डिग्री, ग्वालियर में 9.9 डिग्री, उज्जैन में 11.7 डिग्री, जबलपुर में 9.7 डिग्री, रीवा में 7.5 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 7.8 डिग्री, खजुराहो में 9.4 डिग्री, उमरिया में 8.4 डिग्री, शिवपुरी में 9 डिग्री, सतना-मलाजखंड में 9.6 डिग्री और छिंदवाड़ा में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आज इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 20 जिलों में अलर्ट जारी किया है. आज भोपाल, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सीहोर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, डिंडौरी और अनूपपुर जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

नवंबर में क्यों बढ़ी ठंड?
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्य- उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मध्य प्रदेश में भी हो रहा है. पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के सभी जिलों में ठंड बढ़ गई है.

अगले 3 दिनों तक कांपेगा MP!
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मध्य प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसके बाद थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. बता दें कि भोपाल में शनिवार तक लगातार 8 दिन शीतलहर का असर देखा गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *