मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कृषक कल्याण परिषद और बीज निगम के नवनियुक्त अध्यक्षों को दी शुभकामनाएं, किसानों के हित में किए बड़े ऐलान

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर के सेक्टर-24 स्थित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर और छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार चंद्रवंशी को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।

किसानों के लिए मुख्यमंत्री के बड़े ऐलान:

👉 रायपुर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल कार्गो सुविधा जल्द शुरू होगी, जिससे किसानों की उपज को अंतरराष्ट्रीय बाजार मिलेगा।
👉 सौर सुजला योजना पुनः प्रारंभ होगी, जिसमें अनुदान पर सोलर सिंचाई पंप दिए जाएंगे।
👉 किसानों से कम पानी वाली फसलें जैसे मिलेट्स और मक्का को अपनाने का आग्रह।
👉 ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने का आव्हान।
👉 प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता बढ़ाई गई:

  • 5 एकड़ असिंचित या ढाई एकड़ सिंचित भूमि वाले
  • मोटरसाइकिल धारक
  • 15,000 रुपये मासिक आय वाले भी अब पात्र होंगे।
    👉 पिछली सरकार के कार्यकाल में 18 लाख गरीब आवास से वंचित रहे, जिन्हें अब शामिल किया जा रहा है।
    👉 केंद्र से 14 लाख आवासों की राशि मिल चुकी है, जल्द साढ़े तीन लाख और मिलेंगे।

बीज निगम और कृषक परिषद की अहम भूमिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है, और बीज निगम एवं कृषक कल्याण परिषद की किसानों की उन्नति में बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा – “खेत तभी लहलहाते हैं जब बीज अच्छा होता है।” बीज की गुणवत्ता और समय पर आपूर्ति बीज निगम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि दोनों नवनियुक्त अध्यक्ष स्वयं किसान परिवार से आते हैं और किसानों की समस्याओं को गहराई से समझते हैं।

किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का संकल्प

मुख्यमंत्री साय ने किसानों से खेती के साथ-साथ उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुपालन जैसे वैकल्पिक कृषि कार्य अपनाने का सुझाव दिया। इससे आय के स्रोत बढ़ेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

अन्य नेताओं के वक्तव्य

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि जमीनी स्तर के अनुभवी किसान नेताओं को जिम्मेदारी देकर सरकार ने किसान हितों की प्राथमिकता स्पष्ट की है।
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने हनुमान जयंती का उल्लेख करते हुए कहा कि “हनुमान जी के सामर्थ्य, सेवा और समर्पण जैसे गुणों के साथ हमारी सरकार किसानों के लिए समर्पित है।”
कैबिनेट मंत्री ओ.पी. चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी किसानों के लिए मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *