मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जांजगीर दौरा: सुशासन तिहार के तहत संवाद, रोजगार योजनाओं और खेती में नवाचार पर जोर
रायपुर/जांजगीर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार – संवाद से समाधान अभियान के तहत आज जांजगीर-चांपा जिले का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस जांजगीर में सामुदायिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर शासन की योजनाओं की जमीनी समीक्षा की और फीडबैक लिया।
पीएम आवास सर्वे की अवधि बढ़ी, वास्तविक हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्वे की अवधि 15 मई तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने समाज के लोगों से वास्तविक आवासहीनों को योजना का लाभ दिलाने में सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पक्का मकान हर आवासहीन तक पहुँचाने के लिए कृतसंकल्पित है।
रोजगार पर फोकस: टेक्सटाइल हब, सेमीकंडक्टर प्लांट और डाटा सेंटर
मुख्यमंत्री ने युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार रोजगार सृजन के लिए बड़े कदम उठा रही है:
- नया रायपुर में टेक्सटाइल हब की स्थापना से 50,000 से अधिक महिलाओं-पुरुषों को रोजगार मिलेगा।
- सेमीकंडक्टर प्लांट की स्थापना से प्रदेश वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में शामिल होगा।
- डाटा सेंटर निर्माण से हजारों युवाओं को टेक सेक्टर में अवसर मिलेगा।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में भर्ती अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे स्थायी सरकारी नौकरियाँ उपलब्ध होंगी।
कृषि में नवाचार की जरूरत: चक्रीय खेती और हर्बल उत्पादन पर जोर
जनप्रतिनिधियों द्वारा रबी फसल के लिए पानी की उपलब्धता पर धन्यवाद देने पर मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण की चिंता जताई। उन्होंने कहा,
“गर्मी में धान की खेती जलस्तर गिरा रही है, हमें अब कम पानी की फसलों, चक्रीय खेती और औषधीय पौधों की ओर बढ़ना चाहिए।”
मुख्यमंत्री ने मिलेट, औषधीय पादप और हर्बल खेती को भविष्य की कृषि बताते हुए किसानों को जागरूक होने की सलाह दी।
उपस्थित प्रतिनिधियों में जमीनी विकास को लेकर उत्साह
मुख्यमंत्री के साथ इस मौके पर सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, सनम जांगड़े सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामुदायिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे।