चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर बोले CM साय…”ED यूं ही किसी को नहीं पकड़ती”

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने साफ कहा, “ED यूं ही किसी को गिरफ्तार नहीं करती।”

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल को शुक्रवार को रायपुर से गिरफ्तार किया। उन्हें रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।

ED के मुताबिक, चैतन्य बघेल पर शराब घोटाला, कोल घोटाला और महादेव ऐप मामले से जुड़ी हवाला के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप हैं।

इससे पहले, 10 मार्च 2025 को ईडी ने बस्तर, भिलाई और रायपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कारोबारी पप्पू बंसल और शराब व्यापारी विजय अग्रवाल सहित कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान कई अहम दस्तावेज, पेन ड्राइव और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए।

पूछताछ और डिजिटल साक्ष्यों की समीक्षा के बाद, ईडी ने चार महीने की जांच पूरी कर 18 जुलाई को भूपेश बघेल के निवास पर दोबारा छापा मारा और चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया।

CM साय की टिप्पणी से स्पष्ट है कि सरकार इस कार्रवाई को न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा मान रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *