दुर्ग। जिले में नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान “विश्वास” के तहत पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू टीम की संयुक्त कार्रवाई में चिट्टा (हेरोइन) तस्करी से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इसी मामले में 15 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी संगठित गिरोह बनाकर पंजाब से चिट्टा मंगवाते थे और दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में नेटवर्क बनाकर इसकी बिक्री करते थे। सप्लाई चेन को व्यवस्थित रूप से तोड़ा जा रहा है। आरोपी आपसी संपर्क के लिए व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करते थे, जबकि पैसों का लेन-देन नकद और ऑनलाइन माध्यम से होता था।
मामला थाना मोहन नगर में दर्ज अपराध क्रमांक 460/2025 के तहत सामने आया। पुलिस ने 28 सितंबर को भिलाई क्षेत्र में दबिश देकर चार आरोपियों—गगन कुमार दिवाकर (निवासी जामुल), राहुल रामटेके (कैम्प-01 छावनी), राजवीर सिंह उर्फ यश (खुर्सीपार) और भूपेंद्र सिंह (खुर्सीपार)—को गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए, जिनका इस्तेमाल नशे के सौदों में किया जाता था। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेल रहा था। चिट्टा को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर स्थानीय स्तर पर बेचा जाता था, जिससे अपराध दर भी बढ़ रही थी। पुलिस अब मोबाइल डेटा और कॉल डिटेल्स की जांच कर पंजाब से जुड़े नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।



















