CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक रायपुर से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर जगदलपुर पहुंचने पर सुबह 11:40 बजे से जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो सिटी ग्राउंड जगदलपुर में आयोजित है.
इसके बाद दोपहर 2:25 पर बिलासपुर में नवीन संभागीय आयुक्त कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे. फिर दोपहर 2:45 बजे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम और समाज प्रमुखों से चर्चा करेंगे. शाम 4:35 पर राजा रघुराज सिंह प्रतिमा अनावरण में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5:20 पर स्वदेशी मेला कार्यक्रम और शाम 7:45 पर राउत नाच महोत्सव में शामिल होंगे. इसके बाद CM साय देर रात सीएम रायपुर लौटेंगे.



















