दिल्ली कार ब्लास्ट पर सीएम मोहन यादव ने जताया दुख, महाकाल मंदिर समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा बढ़ाई गई

Delhi Blast Reaction: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है। इस हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरा दुख जताया है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में नागरिकों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

घटना के बाद प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। मंदिर के प्रवेश और निकास द्वारों पर सघन जांच की जा रही है। साथ ही, पूरे उज्जैन शहर में चेकिंग अभियान तेज कर दिए गए हैं।

प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों—भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। मध्य प्रदेश डीजी इंटेलिजेंस ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। रेलवे स्टेशनों पर RPF और पुलिस टीमों द्वारा बैग जांच, डॉग स्क्वॉड और एक्स-रे मशीनों की सहायता से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली धमाके से पहले मध्य प्रदेश से दो संदिग्ध युवकों — कामरान और आदनान — को गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर आतंकवादी संगठन ISIS से संपर्क में रहने और धमाका करने की साजिश रचने का आरोप है।

दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद अब मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *