सीमा पार शिक्षा की चमक: कंगना बैगा बनी टॉपर, मुख्यमंत्री पहुंचे माथमौर

रायपुर। शिक्षा की अलख अब छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर तक पहुँच रही है। इसका ज्वलंत उदाहरण है मध्यप्रदेश सीमा से सटे माथमौर गांव में देखने को मिला, जहाँ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अचानक पहुंचे और बच्चों के साथ आत्मीय संवाद किया। इस गांव के पास स्थित कुवांरपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 10वीं की छात्रा कंगना बैगा ने 83.67% अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है, जिससे पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल है।

कंगना की इस उपलब्धि पर गांव में जश्न का माहौल है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत भरतपुर विकासखंड के गांव माथमौर पहुंचे। जैसे ही यह सूचना गांव में फैली, छात्र-छात्राएं अपनी उपलब्धियों को साझा करने मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच गए।

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को अभिभावक की तरह प्रोत्साहित किया। उन्होंने कंगना बैगा सहित मीनाक्षी शुक्ला (82.83%), विद्यासागर तिवारी, सचिन कुमार बांधे और कु. शशि सिंह को पेन देकर सम्मानित किया और शिक्षा व करियर को लेकर बातचीत की।

मुख्यमंत्री माथमौर दौरा उनके जनसंपर्क के उन प्रयासों का हिस्सा है, जिनके माध्यम से वे प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में जाकर जनकल्याण योजनाओं के प्रभाव का आकलन कर रहे हैं।

श्री साय की पहल पर प्रदेश में ‘सुशासन तिहार’ के तहत समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, जहाँ आम लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। शिक्षा को लेकर बच्चों में आई जागरूकता इस बात का प्रमाण है कि राज्य के वनांचल अब प्रगति की राह पर अग्रसर हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *