मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आरंग दौरा…सतनामी समाज मेला और विकास कार्यों का भूमिपूजन

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज आरंग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 11:30 बजे शहीद स्मारक भवन में आयोजित Policy Watch India Foundation Programme में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश और केंद्र की नीतियों से जुड़ी जानकारियां साझा की जाएंगी।

इसके बाद दोपहर 12:40 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से आरंग के भंडारपुरीधाम के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:00 बजे वे यहाँ आयोजित सतनामी समाज के “गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला” में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे समाजिक और धार्मिक आयोजनों में भाग लेने के साथ-साथ क्षेत्र के करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री के दौरे का उद्देश्य न केवल सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करना है, बल्कि क्षेत्रीय विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण और शुभारंभ भी करना है। शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री आरंग दौरे के समापन पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

साथ ही, राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025) के उपलक्ष्य में केंद्रीय जेल परिसर में तीन अक्टूबर को जेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महानिदेशक जेल हिमांशु गुप्ता उपस्थित रहेंगे। शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

CM विष्णुदेव साय आज पहुंच रहे भंडारपुरीधाम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *