रायपुर, 15 अक्टूबर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने आज अपना जन्मदिन अपने निवास स्थान पर सादगीपूर्वक मनाया। जन्मदिन के इस विशेष मौके पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी ने भी चिमनानी के निवास पर पहुँचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उन्हें बधाई देने के लिए समाज के सभी प्रमुख एवं गणमान्य नागरिक पहुँचे और उनकी लंबी आयु की कामना की।











इस दौरान श्री चिमनानी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। दिनभर उनके निवास पर समर्थकों और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से मिलकर और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।