CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों बारिश की गतिविधि कम होने और वातावरण में मौजूद नमी की वजह से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। दिन में तेज धूप और रात में चिपचिपी गर्मी ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले चार दिन तक इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दबाव के क्षेत्र से बारिश की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ बताते हैं कि इस बार प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में वर्षा हुई है। बारिश के कारण वातावरण में नमी ज्यादा है और जब बादल छंटते हैं तो यह उमस और ज्यादा महसूस होती है। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा। वहीं, पिछले 24 घंटों में बिलाईगढ़ में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
दक्षिण-पश्चिम मानसून धीमी रफ्तार से लौट रहा है और इसके पूरी तरह से वापस जाने में 15-20 दिन का समय लग सकता है। इस सीजन में छत्तीसगढ़ में अब तक 1061 मिमी. बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य वर्षा से महज 34 मिमी. कम है। रायपुर जिले में 894 मिमी. वर्षा हुई, जो सामान्य से 79 मिमी. कम है।



















