तीजड़ी पर्व पर छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग का विशेष आयोजन — “सुहागन मेहंदी” कार्यक्रम 11 अगस्त को

रायपुर। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत महिला विंग ने आगामी तीजड़ी पर्व के उपलक्ष्य में महिलाओं और बालिकाओं के लिए एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम “सुहागन मेहंदी” के आयोजन की घोषणा की है। यह आयोजन 11 अगस्त 2025 (रविवार) को रायपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा।

इस आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक त्योहारों की धरोहर और सांस्कृतिक मूल्यों को संजोना है, जिसमें बालिकाएं और महिलाएं साथ मिलकर मेहंदी रचाएंगी। महिला विंग ने कार्यक्रम को महिलाओं के लिए समर्पित करते हुए इसे पूर्णत: नि:शुल्क रखने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीयन अनिवार्य होगा, और जल्द ही स्थान, समय और पंजीयन केंद्रों की जानकारी के साथ-साथ संपर्क मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए जाएंगे।

इस आयोजन के लिए रायपुर के लाखेनगर, तेलीबांधा, संत कंवरराम नगर, केनाल रोड, शंकर नगर, देवेंद्र नगर, डीडीनगर, फाफाडीह जैसे क्षेत्रों में कार्यक्रम स्थल चिन्हित किए गए हैं। हर स्थल के लिए तीन सदस्यीय प्रभारी समिति भी गठित की गई है, जो आयोजन की जिम्मेदारी संभालेगी।

बैठक में जया नेभानी, हर्षा बलवानी, हेमा अमेसर, कनक खेमानी, जुही दरयानी, चंचल बजाज, दीक्षा रामानी, वंदना खुराना, तनिष्का नान्जियानी, रागिनी गोगिया, ज्योति हुन्दानी, निशा खेमानी और आरती चंगवानी जैसी सक्रिय सदस्याओं की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *