छत्तीसगढ़ में 29 अप्रैल को सभी पंजीयन कार्यालय रहेंगे बंद, जानिए कारण

रायपुर। आगामी सोमवार, 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सभी पंजीयन कार्यालय बंद रहेंगे। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में इस दिन कोई भी रजिस्ट्री या पंजीयन कार्य नहीं किया जाएगा।

पंजीयन विभाग ने पहले से अपॉइंटमेंट बुक कर चुके पक्षकारों को SMS के जरिए सूचना भेज दी है और नागरिकों से सहयोग की अपील की है। अनुमान है कि कार्यालय बंद रहने से प्रदेशभर में करीब 15,000 से अधिक लोगों को असुविधा हो सकती है।

कारण क्या है?
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, 29 अप्रैल को अधिकारियों को तत्काल नामांतरण प्रक्रिया को सुधारने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही, नई पंजीयन गाइडलाइन तैयार करने और जमीन के गाइडलाइन रेट की समीक्षा जैसे अहम कार्य भी इसी दिन पूरे किए जाएंगे।

महत्वपूर्ण बिंदु:

विभाग ने नागरिकों से सहयोग और समझदारी की अपील की है।

29 अप्रैल को पूरे छत्तीसगढ़ में पंजीयन और रजिस्ट्री कार्य बंद रहेंगे।

अपॉइंटमेंट ले चुके नागरिकों को अग्रिम सूचना दी गई है।

अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण और गाइडलाइन समीक्षा के लिए कार्यालय रहेंगे बंद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *