रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है, जिससे वातावरण ठंडा और सुहावना हो गया है। मौसम में यह बदलाव लोगों को राहत जरूर दे रहा है, लेकिन आगामी घंटों में खतरे की चेतावनी भी लेकर आया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि हो सकती है। इसे लेकर विभाग ने 26 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और द्रोणिका (ट्रफ लाइन) की सक्रियता का परिणाम है, जिससे प्रदेश में 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।
जिन जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है, उनमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर शामिल हैं।
मौसम विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने और बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। किसान भाई भी अपनी फसल और खुले में रखे सामान को सुरक्षित स्थानों पर रखने की तैयारी कर लें।
छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट आने वाले दिनों में मौसम को और ठंडा कर सकता है, लेकिन इससे जन-जीवन और कृषि कार्य प्रभावित होने की भी आशंका है।