छत्तीसगढ़ को केंद्र से बड़ी सौगात: चावल उपार्जन लक्ष्य 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय पूल हेतु चावल उपार्जन लक्ष्य को 70 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है। यह फैसला राज्य के लाखों अन्नदाताओं के लिए आर्थिक संबल और भरोसे का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गर्व का विषय बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 8 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल उपार्जन की मंजूरी मिलना हमारे किसानों के हितों की जीत है। इससे राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी।

यह निर्णय न केवल किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराएगा, बल्कि उत्पादन और आय में भी बढ़ोतरी सुनिश्चित करेगा। इससे यह स्पष्ट है कि केंद्र और राज्य की समन्वित नीतियां किसानों को सशक्त करने की दिशा में कारगर साबित हो रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *