छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी अमेरिका दौरे पर, प्रवासियों को जोड़ेंगे “अंजोर विजन 2047” से

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी आज कैबिनेट बैठक के बाद सात दिवसीय अमेरिका दौरे पर रवाना होंगे। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य प्रवासी छत्तीसगढ़वासियों से संवाद स्थापित कर उन्हें राज्य की विकास यात्रा में सहभागी बनाना है।

अपनी यात्रा के दौरान मंत्री चौधरी अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़ी मूल के नागरिकों को “छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047” से अवगत कराएंगे, जो राज्य को वर्ष 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की दीर्घकालिक योजना है। वे आगामी NRI शिखर सम्मेलन में भागीदारी के लिए भी प्रवासियों को आमंत्रित करेंगे।

ओ.पी. चौधरी इस दौरान अमेरिका में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ी छात्रों से संवाद कर उनके अनुभवों और जरूरतों को समझेंगे, जिससे एक सशक्त सपोर्ट सिस्टम तैयार किया जा सके। इसके साथ ही वे स्टार्टअप्स और नवाचार के क्षेत्र में सक्रिय युवाओं को छत्तीसगढ़ में उद्यमिता के अवसरों से जोड़ने का प्रयास भी करेंगे।

वित्त मंत्री का फोकस FDI (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) और संयुक्त उपक्रम (Joint Venture) की संभावनाओं पर भी रहेगा। इसके लिए वे अमेरिका में मौजूद निवेशकों और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे, जिससे राज्य की आर्थिक प्रगति को गति मिल सके।

इस यात्रा के दौरान ओ.पी. चौधरी प्रवासी छत्तीसगढ़ियों को राज्य के रजत जयंती समारोह में सहभागी बनने के लिए भी आमंत्रित करेंगे। यह दौरा कई अमेरिकी शहरों को कवर करेगा, जहां वे प्रवासी समुदाय, छात्र, निवेशक और कारोबारी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *