छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं भारतीय स्टेट बैंक मनी चेस्ट बैरनबाजार,

रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में त्योहारी सीजन के मद्देनजर चिल्लर की कमी को दूर करने चिल्लर वितरण कार्यक्रम एवं लोन मेला का सफल आयोजन किया गयाआज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक, मनी चेस्ट बैरनबाजार, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में त्योहारी सीजन को देखते हुए, चिल्हर की कमी की समस्या को दूर करने के लिए एक विशेष चिल्हर वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के साथ ही भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लोन मेला भी आयोजित किया गया जिसका व्यापारियों ने भरपूर लाभ उठाया। जिसमंे भारतीय स्टेट बैंक, मनी चेस्ट बैरनबाजार, रायपुर के उपमहाप्रबंधक श्री राकेश कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबंधक श्री मंतोष कुमार राय, शाखा प्रबंधक श्री अनिल यादव उपस्थित थे।चिल्हर वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों और आम जनता को हो रही चिल्हर की परेशानी से निजात दिलाना था। व्यापारियों को उनकी जरूरत के अनुसार चिल्हर उपलब्ध कराई गई, जिससे उन्हें अपने दैनिक व्यापारिक लेन-देन में बड़ी राहत मिलेगी। चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने कहा कि इस तरह के सहयोग से छोटे और बड़े दोनों व्यापारियों को फायदा होता है, और यह अर्थव्यवस्था में नकदी के सुचारू प्रवाह को बनाए रखने में मदद करता है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के इस पहल की सराहना करते हुए यह भी बताया कि चिल्हर वितरण के समानांतर, एक लोन मेला भी आयोजित किया गया। इस मेले में विभिन्न प्रकार के ऋण, जैसे व्यापार ऋण, व्यक्तिगत ऋण, और गृह ऋण आकर्षक ब्याज दरों पर उपलब्ध कराए गए। भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यापारियों और ग्राहकों को ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और मौके पर ही आवेदन स्वीकार किए। यह पहल व्यापारियों को अपने व्यवसाय का विस्तार करने और नए उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण रही।छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भारतीय स्टेट बैंक के इस सक्रिय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और व्यापारियों का मनोबल बढ़ेगा।दोनों संस्थाओं ने भविष्य में भी इसी तरह के संयुक्त कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की है, ताकि व्यापारी समुदाय की चुनौतियों को प्रभावी ढंग से हल किया जा सके। कार्यक्रम के संयोजक चेम्बर उपाध्यक्ष मनीष प्रजापति एवं कार्यक्रम प्रभारी निखिल पंड्या रहे।इस अवसर पर चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी,कार्यकारी अध्यक्ष-राधाकिशन सुन्दरानी, राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, कार्यकारी महामंत्री-कपिल दोशी, विकास आहूजा, उपाध्यक्ष- प्रकाश लालवानी, सुरेश भंसाली, दीपचंद कोटड़िया, सतीश जैन, सुदेश मध्यान, जितेन्द्र शादीजा, श्रीमती सोनिया साहू, महेन्द्र कुमार बागड़ोदिया, अमरदास खट्टर, विकास पंजवानी, मंत्री-प्रशांत गुप्ता, अमर बरलोटा, अमित चावला, चंद्रविशाल भूरा, अमित अग्रवाल, कमल शर्मा, आलोक शर्मा, प्रेमप्रकाश मध्यानी, मनीष गुप्ता, जतिन नचरानी,करन मदनानी, आशीष वासवानी, राम पंजवानी तिल्दा सहित अनेक पदाधिकारी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।अजय भसीनप्रदेश महामंत्रीमो.96301-63987

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *