रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज सुबह 11:30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर नवा रायपुर में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इस कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं, जिनमें सबसे चर्चित मुद्दा गाय को छत्तीसगढ़ की ‘राजमाता’ घोषित करने का प्रस्ताव माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री साय पहले ही इस दिशा में कदम बढ़ाने के संकेत दे चुके हैं। प्रदेश के कई सामाजिक और धार्मिक संगठन लंबे समय से यह मांग कर रहे थे कि गाय को ‘राजमाता’ का दर्जा दिया जाए। हालांकि, अब तक किसी भी सरकार ने इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया था। साय सरकार के इस मुद्दे पर विचार शुरू करने के ऐलान ने पूरे प्रदेश में चर्चा को और तेज कर दिया है।
हाल ही में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर में आयोजित पांच दिवसीय रामकथा के दौरान मंच से सार्वजनिक रूप से यह मांग रखी थी कि छत्तीसगढ़ सरकार गाय को ‘राजमाता’ घोषित करे। इसके बाद मुख्यमंत्री साय ने स्वयं कहा था कि राज्य सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है।
आज की बैठक में राज्योत्सव 2025 की तैयारियों, धान खरीदी नीति, और स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की संभावना है। सभी विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श के बाद सरकार कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है।