Chhath 2025: रायपुर-दुर्ग से बिहार जाने के लिए विशेष ट्रेन की सुविधा

रायपुर। छठ महापर्व 2025 के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रायपुर-दुर्ग और गोंदिया-पटना रूट पर विशेष छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ये ट्रेनें एक-एक फेरे के लिए संचालित होंगी।

दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ स्पेशल ट्रेन 08795 25 अक्टूबर को दुर्ग से रात 12:30 बजे रवाना होगी और 26 अक्टूबर को पटना पहुंचेगी। वहीं वापसी में 08796 26 अक्टूबर को पटना से सुबह 9:45 बजे रवाना होकर अगले दिन दुर्ग पहुंच जाएगी। इस ट्रेन में कुल 21 कोच हैं, जिनमें एसएलआरडी, सामान्य, स्लीपर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर इकॉनमी और एसी 2-टियर शामिल हैं।

इसी तरह, गोंदिया-पटना-गोंदिया छठ स्पेशल ट्रेन 08889 गोंदिया से 25 अक्टूबर को रवाना होगी और 08890 ट्रेन 26 अक्टूबर को पटना से वापसी करेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध होगी। दोनों ट्रेनों की सभी श्रेणियों में पर्याप्त सीटें हैं और यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर सकते हैं।

इसके अलावा, हावड़ा-नागपुर के मध्य भी अन रिजर्व स्पेशल ट्रेन 01066 24 अक्टूबर को हावड़ा से रवाना होगी। इसमें कुल 18 कोच हैं और यह ट्रेन हावड़ा, खड़गपुर, टाटानगर, राऊरकेला, झारसुगुड़ा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और गोंदिया होते हुए नागपुर पहुंचेगी।

रेलवे प्रशासन ने कहा कि छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए ये सभी स्पेशल ट्रेनें समय पर और सुरक्षित रूप से संचालित होंगी। यात्री जल्द से जल्द आरक्षण कर अपनी सीट सुनिश्चित कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *