रायपुर के गुढियारी में धर्मांतरण की कोशिश पर बवाल, 5 लोग हिरासत में

रायपुर। राजधानी के गुढियारी थाना क्षेत्र के मुर्रा भट्टी इलाके में धर्मांतरण की कोशिश को लेकर देर रात बड़ा बवाल हो गया। आरोप है कि एक मकान में प्रार्थना सभा की आड़ में करीब 60 से 70 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था।

सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। उनका आरोप है कि वहां मौजूद लोगों को बहला-फुसलाकर या दबाव डालकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था।

यह सभा भुनेश्वर यादव नामक व्यक्ति के मकान में आयोजित की गई थी। वहां दर्जनों लोग इकट्ठा थे, जो कथित रूप से धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे।

घटना की जानकारी मिलते ही गुढियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए 5 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सभा केवल धार्मिक थी या इसके पीछे कोई संगठित धर्मांतरण की साजिश थी। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *