मेकाहारा में पत्रकारों से मारपीट पर बवाल, चार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: राजधानी के मेकाहारा (डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल) में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह रही कि पुलिस ने इन आरोपियों को जयस्तंभ चौक से जुलूस की शक्ल में घुमाया, जिससे जनता को सख्त संदेश दिया जा सके।

घटना का पूरा विवरण:
मेकाहारा अस्पताल में चाकूबाजी की खबर कवर करने पहुंचे पत्रकारों को वहां मौजूद बाउंसरों ने रोक दिया। इसी दौरान सुरक्षा एजेंसी का संचालक वसीम पिस्तौल लेकर आया और अपने तीन बाउंसरों के साथ पत्रकारों को धमकाने लगा। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में वसीम ने महिला सुरक्षाकर्मियों को हटाकर पत्रकारों को धकेलना शुरू कर दिया।

कार्रवाई नहीं होने पर पत्रकारों ने पहले अस्पताल में विरोध जताया और फिर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। रायपुर प्रेस क्लब के आह्वान पर बड़ी संख्या में पत्रकार देर रात तक धरने पर बैठे रहे।

बाउंसरों पर पहले भी लगे हैं आरोप:
पत्रकारों ने आरोप लगाया कि मेकाहारा में तैनात बाउंसरों की भूमिका पहले भी संदिग्ध रही है। बच्चा चोरी, मोबाइल और वाहन चोरी जैसी घटनाओं में इनकी लापरवाही सामने आ चुकी है।

माफी और कार्रवाई का भरोसा:
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर पत्रकारों से माफी मांगी और सुरक्षा एजेंसी का टेंडर रद्द करने की सिफारिश की। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने फोन पर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर से बात की और दोषियों को “मिट्टी में मिला देने” की सख्त टिप्पणी के साथ कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद पत्रकारों ने धरना समाप्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *