व्यापार जगत की ओर से श्रद्धांजलि | चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने दी अंतिम विदाई
नक्सल हमले में शहीद हुए एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपूंजे को पूरे छत्तीसगढ़ से श्रद्धांजलि दी जा रही है।
अब व्यापार जगत भी इस दुख की घड़ी में पीछे नहीं है।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने आकाश राव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर चेम्बर के अध्यक्ष श्री सतीश थोरानी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री ललित जैसिंघ, श्री राजेश वासवानी और श्री राधाकिशन सुंदरानी मौजूद रहे।
सभी ने शहीद आकाश राव के बलिदान को नमन किया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।
चेम्बर पदाधिकारियों ने कहा कि देश की सेवा में जान देने वाले सपूत को पूरा प्रदेश हमेशा याद रखेगा।



















