रिएजेंट घोटाले के बाद सरकार का बड़ा एक्शन, कई ADC और ड्रग इंस्पेक्टर का तबादला

रायपुर। CGMSC रिएजेंट घोटाले के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार और पारदर्शिता लाने के लिए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को कई जिलों में पदस्थ असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर (ADC) और ड्रग इंस्पेक्टरों के तबादले का आदेश जारी किया।

सरकारी आदेश के अनुसार, लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ अधिकारियों को बदला गया है। कोरिया जिले में पदस्थ ADC संजय नेताम को अब राजधानी रायपुर में जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रायपुर में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर परमानंद वर्मा को मुख्यालय नया रायपुर भेजा गया है। उनकी जगह ईश्वरी नारायण को नया रायपुर जिला ड्रग इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा राजनांदगांव, महासमुंद, कोरबा और जांजगीर-चांपा सहित कई अन्य जिलों में भी प्रभारी अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है। यह कदम स्वास्थ्य विभाग में नवगठित पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया माना जा रहा है।

सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई सीधे तौर पर CGMSC में सामने आए कथित रिएजेंट घोटाले से जुड़ी हुई है, जिसके चलते सरकार की छवि पर सवाल उठने लगे थे। आरोपों के बाद यह कदम स्वास्थ्य विभाग की साख को बचाने और जनविश्वास कायम रखने के लिए उठाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *