CG Rajyotsav 2025 का जश्न राजधानी रायपुर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के इस रजत वर्ष में आयोजन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पहले दिन सिंगर हंसराज रघुवंशी ने अपनी सुरीली आवाज और भक्तिमय गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया। उनके भजन और गानों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया, जिससे राज्योत्सव का आगाज़ यादगार हो गया।
अब आज यानी 2 नवंबर को दर्शक एक और शानदार शाम का गवाह बनेंगे। बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण रात 9 बजे मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे। शाम 6:30 बजे से शुरू होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति और आधुनिक संगीत का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।
राज्योत्सव के मंच पर कई नामी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इनमें सुनील तिवारी, जयश्री नायर, चिन्हारी द गर्ल बैंड, और पद्मश्री डोमार सिंह केवट नाचा दल शामिल हैं। खासतौर पर ‘नाचा’ कला छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा को नए रूप में पेश करेगी।
यह सांस्कृतिक आयोजन 5 नवंबर तक जारी रहेगा। आने वाले दिनों में विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियों के जरिए राज्य की समृद्ध संस्कृति, लोक संगीत और परंपराओं को जीवंत करेंगे। दर्शकों में भारी उत्साह है और वे छत्तीसगढ़ की लोक कला और बॉलीवुड संगीत का यह अनोखा संगम देखने को उत्सुक हैं।



















