CG NEWS : नशे में धुत टीचर पहुंचा स्कूल, खुद की सस्पेंड होने की बात, कहा- आधी सैलरी तो मिलेगी ही….

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक में एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और खुलेआम खुद को सस्पेंड करने की मांग करने लगा। वायरल हुए वीडियो में वह कहता नजर आ रहा है, “मुझे सस्पेंड कर दो, मैं सस्पेंड होना चाहता हूं। आधा वेतन मिलेगा तो घर में बैठकर ही नौकरी करूंगा।”

यह घटना प्राथमिक शाला छोटी करेली की है, जहां शिक्षक कुर्सी पर बैठकर बहकी-बहकी बातें करता रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

जब शिक्षक से शराब पीकर स्कूल आने को गलत बताया गया, तो उसने कहा कि यह उसका व्यक्तिगत मामला है। उसने यह भी कहा कि परिवार की चिंता नहीं है, सस्पेंड होने पर भी आधा वेतन मिलेगा, जो उसके लिए पर्याप्त है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है और आगे की कार्रवाई की बात कही है। इस घटना से स्थानीय पेरेंट्स में काफी नाराजगी है और उन्होंने ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि बच्चों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *