CG LIQUOR SCAM : 2161 करोड़ का शराब घोटाला – 16 आरोपी EOW के रडार पर!

रायपुर। CG LIQUOR SCAM छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ के शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने 16 आरोपियों को जांच के दायरे में लिया है। इस घोटाले से जुड़े नामचीन कारोबारी, शराब आपूर्तिकर्ता और हवाला नेटवर्क के कर्ताधर्ता अब जांच एजेंसियों की रडार पर हैं।

CG LIQUOR SCAM जिन प्रमुख नामों को ईओडब्ल्यू ने संदिग्ध मानते हुए रडार पर लिया है, उनमें सिद्धार्थ सिंघानिया, विकास अग्रवाल, सत्येन्द्र प्रकाश गर्ग, नवनीत गुप्ता, विधु गुप्ता, प्रकाश शर्मा, सोहन वर्मा, पीयूष बिजलानी, नवीन केडिया, भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया, राजेंद्र जायसवाल, नितेश पुरोहित, यश पुरोहित, दीपेंद्र चावंडा, सुमित मालू और रवि बजाज शामिल हैं।

CG LIQUOR SCAM जांच एजेंसियों के अनुसार, इन आरोपियों का सीधा संबंध उस शराब सिंडिकेट से है, जो राज्यभर में शराब की आपूर्ति के साथ-साथ अवैध रूप से पैसे और रॉ-मटेरियल का हवाला चैनल के जरिए आदान-प्रदान करता था।

CG LIQUOR SCAM ईओडब्ल्यू की प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया है कि सिंघानिया, बिजलानी और चावंडा जैसे कारोबारी इस पूरे नेटवर्क को नियंत्रित करते थे और देश के अलग-अलग हिस्सों से शराब व सामग्री मंगवाकर वितरण की व्यवस्था करते थे। हवाला के जरिए बड़ी रकम का लेनदेन होता था, जिससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ।

अब ईओडब्ल्यू द्वारा जल्द ही इन सभी आरोपियों के खिलाफ पूछताछ और गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज की जा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *