रायपुर/ बलरामपुर जिले में कल देर रात बड़ा हादसा हो गया लगातार हो रहे बारिश के कारण जिले के तूतिया डैम में जलस्तर बड़ जाने से कल रात लगभग 10 बजे डैम टूट के बह गया इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग बह गए। जिसमे से 4 लोगो का शव बरामद किया गया हैं वही तीन लोग अब भी लापता हैं। घटना स्थल पर शासन प्रशासन के आला अधिकारी के साथ SDRF की टीम मौजूद हैं। SDRF के द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी हैं और लापता लोगो की तलाश टीम के द्वारा की जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला बलरामपुर जिले के तातापानी चौंकी क्षेत्र का हैं। ग्रामीणों की माने तो यह डैम बहुत पुराना था और इसका मेंटेनेंश सही तरीके से नहीं किया जा रहा था इस लिए यह बड़ा हादसा हुआ हैं।
CG BREKING :डैम टूटने से एक ही परिवार के 7 लोग लापता,4 लोगो की शव बरामद,तीन की तलाश जारी
