CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा : बड़ा बदलाव लागू…अब छात्रों को हर हाल में मानना होगा यह नया नियम, तुरंत पढ़ें गाइडलाइन्स

CBSE Exam Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आने वाली कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक अहम अपडेट जारी किया है, जिससे छात्रों को उत्तर कॉपी लिखने के तरीके में बड़ा बदलाव करना होगा. यह बदलाव विशेष रूप से कक्षा 10 के साइंस और सोशल साइंस पर लागू होगा. बोर्ड ने यह कदम इवैल्यूएशन की क्वालिटी और ट्रांसपरेंशी को बढ़ाने के लिए उठाया गया है. सभी स्कूलों को साफ निर्देश दिया गया है कि सभी छात्रों को प्री-बोर्ड परीक्षाओं से ही इस नए फॉर्मेट पर प्रैक्टिस करवाई जाए.

ये हुए अहम बदलाव
नए निर्देशों के अनुसार, छात्रों को अब इन दोनों विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं में भी क्वेश्चन पेपर के अनुरूप अलग-अलग सेक्शन बनाकर उत्तर देने होंगे. साइंस के क्वेश्चन पेपर को तीन साफ सेक्शन में बांटा जाएगा. जिसमें सेक्शन A जीव विज्ञान, सेक्शन B रसायन विज्ञान और सेक्शन C भौतिक विज्ञान शामिल होंगे. छात्रों को अपनी कॉपी में साफ तौर पर सेक्शन A, सेक्शन B, और सेक्शन C में लिखना होगा. इसके बाद हर उत्तर केवल उसी सेक्शन में लिखना होगा, जिसके क्वेश्चन है.

साइंस के क्वेश्चन पेपर की ही तरह सोशल साइंस के पेपर को चार सेक्शन में बांटा जाएगा. जिसमें सेक्शन A इतिहास, सेक्शन B भूगोल, सेक्शन C राजनीति और सेक्शन D अर्थशास्त्र शामिल हैं. सभी छात्रों को किसी एक सेक्शन के उत्तर को उसी सेक्शन में लिखान होगा और साफ तौर पर अंकित करना होगा.

छात्रों के लिए सख्त चेतावनी
CBSE ने सभी छात्रों को साफ चेतावनी दी है कि किसी भी सेक्शन के उत्तर को दूसरे सेक्शन में लिखना या मिलाना सख्त मना है. अगर छात्र इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन उत्तरों के अंक नहीं दिए जाएंगे. बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि परिणाम घोषित होने के बाद रिवैल्यूएशन में ऐसी गलतियों को सुधारा नहीं जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *