मवेशी चोरी और हत्या : दो आरोपी गिरफ्तार, मांस बेचने का आरोप

 छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़खड़ुआ में मवेशी चोरी कर उसकी हत्या और मांस बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

घटना का विवरण

27-28 अगस्त की रात ग्राम पहाड़खड़ुआ निवासी ननकु पिता भोगला (55 वर्ष) ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके घर के बाहर बंधे मवेशी में से एक को अज्ञात आरोपी चुपचाप खोलकर जंगल ले गए और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने मवेशी का मांस काटकर कुछ हिस्सा खुद शराब के साथ खाया और बाकी गांव में बेच दिया।

पुलिस की कार्रवाई

शिकायत मिलने पर राजपुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और भारतीय दंड संहिता की धारा 325 बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4 और 10 के तहत अपराध दर्ज किया।
तफ्तीश में पता चला कि परसापानी घोरघड़ी गांव के दो युवक इस वारदात में शामिल हैं। छापेमारी कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  • भुला पहाड़ी कोरवा, पिता विरसाय पहाड़ी कोरवा (उम्र 35 वर्ष)
  • राजेश पहाड़ी कोरवा, पिता सुइयां पहाड़ी कोरवा (उम्र 19 वर्ष)

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार टांगी को भी जब्त कर लिया।

न्यायालय की कार्रवाई

29 अगस्त को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि इसमें और कोई शामिल था या नहीं।

पुलिस अधिकारियों का योगदान

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दिनेश राजवाड़े, सहायक उप निरीक्षक राजेश पांडे, आरक्षक अनिल पैंकरा, अमृत सिंह और रूपेश गुप्ता का अहम योगदान रहा।

सामाजिक असर

इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। मवेशी उनकी आजीविका और आस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई इस तरह की घटना करने की हिम्मत न कर सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *